बामनवास उपखंड के बिन्जारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से कुछ दिन पहले लाखों रुपए के कम्प्यूटर व अन्य सामग्री की चोरी हो गई थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई, जिसके चलते ग्रामवासियों में खासा आक्रोश है।

सरपंच दिनेश कुमार मीना ने बाटोदा थानाधिकारी को पत्र लिखकर रात्रि गश्त बढ़ाने व कम्प्यूटर चोरी का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।