वरिष्ठ नागरिक संस्थान के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश सोगानी द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित करने की मांग की है।
सोगानी ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा शहरी क्षेत्र में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है किंतु ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में यह अवकाश घोषित नहीं किया गया है। जबकि कोरोना महामारी ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ रही है।
इसलिए जिला कलेक्टर से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में भी अवकाश किए जाने की मांग की है। साथ ही सोगानी ने इस अवकाश को कक्षा 9 तक के छात्रों के लिए बढ़ाने का भी सुझाव दिया है।