मोरा सागर नहर पर हो रहे जगह-जगह अतिक्रमण हटाने को लेकर पिपलाई ग्राम पंचायत सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन दिया। मोरा सागर बांध से पिपलाई की ओर आ रही मुख्य नहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है।
इस दौरान ग्रामीण केदार लाल मोहन राम सिंह आदि ने बताया कि बांध की मुख्य नहर को बामनवास पट्टीकला क्षेत्र में कैच का तालाब से आगे पिपलाई की ओर कुछ लोगों द्वारा नहर को तोड़कर नष्ट कर दिया गया है उसमें फार्म पॉन्ड खुदवा लिए गए हैं तथा नहर को अपनी खातेदारी भूमि में शामिल कर खेती की जा रही है जिससे नहर का अस्तित्व मिटने के कगार पर पहुंच गया है।
इस संबंध में पूर्व में भी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन कोई भी कार्रवाई विभाग के द्वारा नहीं की गई जबकि वर्षों से यह नहर सिंचाई विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज है। पूर्व में यह नहर क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से नहर की माप करवा कर उसे अतिक्रमण मुक्त करने एवं संबंधित अतिकर्मियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा को भी अवगत करवा दिया गया है।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली में पथरी, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थायराइड, स्किन एलर्जी, बवासीर, त्वचा से संबंधित रोग, महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोग आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:
दिनांक: 18 सितंबर 2022
प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया
+91 9602059872