नवघोषित जिला गंगापुर सिटी को जयपुर संभाग में शामिल करने की मांग
नवघोषित जिला गंगापुर सिटी को जयपुर संभाग में शामिल करने की मांग, मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीणा ने सीएम गहलोत से मिलकर रखी मांग, कहा – पूर्व में भी गंगापुर सिटी जयपुर रियासत की रही थी आखरी रिजामत, भरतपुर के मुकाबले गंगापुर सिटी की जयपुर से दूरी पड़ती है कम, इसलिए भरतपुर के स्थान पर गंगापुर को जयपुर संभाग में जोड़ना होगा लाभदायक, इसके साथ ही जैन तीर्थस्थल श्री महावीर जी को भी गंगापुर सिटी में जोड़ने की रखी मांग।