कोटा: राजस्थान में मानसून की विदाई होने वाली है। राज्य में इस बार मूसलाधार बारिश हुई है। कहीं जिलों में भारी बारिश ने तबाही भी मचाई है। वहीं अगर फसल की बात करें तो भारी बारिश से फसलों को भी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि से फसल खराबे और सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर देहात कांग्रेस ने प्रद*र्शन किया है।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में क्षेत्र के किसान दीगोद एसडीएम कार्यालय के बाहर ध*रने पर बैठे। इस दौरान किसानों ने जल्द ही फसल खराबे का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलाने और सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए करने की मांग की है। देहात कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया कि इस बार हाड़ौती संभाग में अतिवृष्टि के कारण किसानों की उड़द, सोयाबीन की फसलें नष्ट हो चुकी हैं। जिस कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है।
सोयाबीन का जो भाव रहना चाहिए था वो भी नहीं रहा। वहीं पशुधन के लिए चारा भी नष्ट हो चुका है। ऐसे में अब किसानों के सामने पशुधन के लिए चारे की भी समस्या खड़ी हो गई। हमने 11 से 2 बजे तक दीगोद एसडीएम कार्यालय के बाहर धर*ना दिया है। हमारी मांग है कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार किया जाए। साथ ही जिन इलाकों में फसल खराब हुई है, उन इलाकों में जल्द सर्वे हो। ताकि, किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके।