मलारना चौड़ को उपतहसील बनाने की मांग ग्रामीण बैठे अनशन पर
मलारना चौड़ को उपतहसील बनाने की मांग ग्रामीण बैठे अनशन पर, उपतहसील बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद, मलारना चौड़ बायपास पर दूसरे दिन भी ग्रामीणों का अनशन जारी, वहीं अनशन स्थल पर आधा दर्जन से अधिक लोग बैठे भूख हड़ताल पर, फिलहाल अनशन पर बैठे लोगों से वार्ता के लिए नहीं पहुंचा प्रशासन, प्रथम आम चुनाव में मलारना चौड़ को विधानसभा का दर्जा था प्राप्त, मलारना चौड़ विधानसभा से टीकाराम पालीवाल बने थे प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री, आज उपतहसील की मांग को लेकर किया जा रहा अनशन, मलारना चौड़ सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के ग्रामीण बैठे अनशन पर।