वरिष्ठ भाजपा नेता, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा भाजपा सदस्यता अभियान के विधान सभा संयोजक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने भाजपा सदस्यता अभियान हेतु विधानसभा सह-संयोजक गजानंद शर्मा एवं कार्यकर्ताओं के साथ आज सवाई माधोपुर शहर में प्रबुद्ध एवं प्रभावशाली लोगों के साथ बैठक कर चर्चा की। चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में शहर के सभी लोगों ने एकमत होकर यह मांग रखी कि सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र सामान्य वर्ग हेतु निर्धारित विधान सभा क्षेत्र है। अतः विधानसभा चुनाव में यहां से सामान्य वर्ग के किसी स्थानीय व्यक्ति को ही भाजपा प्रत्याशी बनाया जाए।
अन्यथा वे निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। डॉ. चतुर्वेदी ने निवाड़ी, ओलवाड़ा, श्यामपुरा तथा कुंडेरा आदि ग्रामों में भी संपर्क किया। डॉ. चतुर्वेदी ने सभी ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। डॉ. चतुर्वेदी ने सभी ग्रामीणों को केंद्र सरकार के नौ वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी से निर्धारित टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके अधिक से अधिक संख्या में भाजपा का सदस्य बनने का आग्रह किया। इस अवसर पर गजानंद शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, जिनेंद्र प्रजापत, दिनेश जैन, सियाराम, किरोड़ी लाल, दिनेश शर्मा, हनुमान सिंह राठौड़, दीन दयाल सोनी, मनीष गौड़, सुदर्शन शर्मा, केशव तथा दीनदयाल मथुरिया आदि उपस्थित थे।