संसद में आवाज उठाने हेतु सांसद जौनपुरिया को सौंपा ज्ञापन
भारत तिब्बत सहयोग मंच के सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 1962 में चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त कराने हेतु संसद में आवाज उठाने की मांग की गई है।
मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि अक्टूबर 1962 के युद्ध में चीन ने भारत के बहुत बड़े भू-भाग पर कब्जा कर लिया था। इसके पश्चात 14 नवंबर 1962 को संसद के दोनों सदनों द्वारा एक संकल्प पत्र पारित किया गया था जिसमें चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को हर हाल में वापस लेने और चीन से मुक्त कराने की प्रतिज्ञा की गई थी। किंतु इस संकल्प पर अभी तक अमल नहीं किया गया है।
अतः इस हेतु संसद में आवाज उठाकर इस कार्य हेतु उचित वातावरण का निर्माण करने हेतु सांसद जौनपुरिया से आग्रह किया गया है। ज्ञापन देने वालों में मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, अभय गुप्ता एडवोकेट, जिनेन्द्र प्रजापति, नवीन शर्मा, सुधीर शर्मा, कृष्णा गुप्ता एवं श्रीराम शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।