सांसद टोंक-सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने 23 मार्च को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे सेक्शन पर स्थित चौथ का बरवाड़ा एवं ईसरदा रेलवे स्टेशनों के मध्य सुरेली हाॅल्ट रेलवे स्टेशन स्थित है। भौगोलिक रूप से इसके पूर्व में गलवा नदी एवं पश्चिम में बनास नदी होने के कारण वर्षा ऋतु के समय में इस विस्तृत भू-भाग में स्थित 30 ग्राम पंचायतों की आम जनता को जयपुर-सवाई माधोपुर यात्रा करने के लिए इसी सुरेली हाल्ट रेलवे स्टेशन पर निर्भर रहना पड़ता हैं।
सांसद ने रेल मंत्री से सुरेली हाल्ट रेलवे स्टेशन को बी ग्रेड स्टेशन में क्रमोन्नत व अपग्रेड कर रेल यात्री सुविधायें सुलभ कराते हुए पूर्व की भांति जोधपुर-भोपाल एक्स. (14813/14) ट्रेन का ठहराव करवाया जाने की मांग की। इसी प्रकार सांसद ने बताया कि निवाई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अणुव्रत एक्सप्रेस (मदुरई से बीकानेर) एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन (22631/32) का निवाई में ठहराव होगा।