
संयुक्त निदेशक के पद पर आरएएस अधिकारी की नियुक्ति का आदेश वापस लेने की मांग
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सवाई माधोपुर द्वारा आज बुधवार को राजस्थान सरकार द्वारा कॉलेज शिक्षा राजस्थान संयुक्त निदेशक पद पर आरएएस अधिकारी की नियुक्ति आदेश को वापस लेने की मांग पर मुख्यमंत्री के नाम शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार ने आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के संयुक्त निदेशक पद पर आरएएस अधिकारी की नियुक्ति का आदेश किया है। छात्रनेता अनिल गुणसारिया ने बताया कि उच्च शिक्षा में संयुक्त निदेशक के पद पर आरएएस अधिकारी की नियुक्ति का कदम दूरगामी गलत निर्णय साबित होगा।

राजस्थान सरकार ने 31 जनवरी 2018 एवं 14 अक्टूबर 2022 की अधिसूचना के विरुद्ध जाकर इस पद पर आरएएस अधिकारी की नियुक्ति का आदेश किया है। सरकार को इस नियुक्ति को वापस लेकर शिक्षा क्षेत्र के किसी वरिष्ठ प्राचार्य की नियुक्ति करनी चाहिए। एआईएसएफ प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुणसारिया ने कहा कि राजस्थान के विभिन्न शिक्षक संगठन एवं व्याख्यता, शिक्षकगण इसका विरोध कर रहे है। छात्र संगठन पुरे राजस्थान में शिक्षकों के साथ है। इस दौरान रामअवतार वर्मा, हरिओम सिंह, अजय गुणसारिया, वसीम, जगदीश प्रजापत आदि शामिल रहे।