अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार ने जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की। इस दौरान उनके साथ पार्टी पदाधिकारी व शहर स्थित कई वार्डवासी मौजूद थे। अबरार की मांग पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने उन्हें पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त कराने का भरोसा दिलाते हुए जल्द ही समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व गत दिवस शहर स्थित कई वार्डो के लोग पेयजल समस्या के निराकरण की मांग को लेकर अबरार से मिले थे। वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए अबरार ने शहर स्थित वार्ड नंबर 24, 29, 30, 31 व 33 का दौरा किया था। इस दौरान वार्डवासियों ने अबरार को बताया कि मिर्जा मोहल्ले में काफी समय से बोरिंग में मोटर फंसी हुई है। वहीं अंसारी मोहल्ले में लगी सरकारी बोरिंग में पहले17 एचपी की मोटर लगी हुई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने 17 एचपी की मोटर को निकलवाकर उसके स्थान पर 10 एचपी की मोटर डाल दी, जिससे कम क्षमता होने के कारण टंकी में पानी नहीं भर पाने से उन्हें पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 33 के पार्षद विमल महावर ने बताया कि वार्ड में पानी की पाइप लाइन बिछी हुई है, लेकिन बोरिंग से लाइन का मिलान नहीं होने से वार्डवासी पेयजल की समस्या से परेशान है।
वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए अबरार पार्टी पदाधिकारियों व वार्डवासियों के साथ कलेक्टर के.सी. वर्मा व जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले। इस दौरान अबरार ने मिर्जा मोहल्ले में नई ट्यूबवेल लगवाने, बोरिंग में फंसी मोटर को निकलवाने, अंसारी मोहल्ले में स्थित बोरिंग में अधिक क्षमता वाली मोटर डलवाने, 72 सीढी स्कूल के आसपास पेयजल सप्लाई दुरूस्त करवाने, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हैंडपंप में नए पाइप डलवाने, भाडोती में खराब हैंडपंपों को ठीक करवाने की मांगे रखी।
इस पर अधीक्षक अभियंता ने उन्हें शीघ्र ही सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान अबरार के साथ ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष देवपाल मीणा, कांग्रेस प्रवक्ता लक्ष्मी कुमार शर्मा, रामजीलाल जोशी, राधेश्याम शर्मा, रमेश पंसारी, ओमप्रकाश सेन, एजाजुदीन, सिकंदर खान सहित शहर स्थित कई वार्ड के लोग मौजूद थे।