बाटोदा टोल नाके पर तोड़फोड़ – 3 टोलकर्मी हुए घायल
बाटोदा टोल नाके पर बारातियों द्वारा हमला करने का मामला, हमले में 3 कर्मचारी हुए घायल, घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल, टोल नहीं देने की बात को लेकर किया गया हमला, 12 से अधिक गाड़ियों में आए 15-20 लोगों ने की जमकर तोड़फोड़, पत्थर और लाठी-डंडों से की टोलकर्मियों की पिटाई, मलारना डूंगर से बारातियों की जा रही थी बस, तोड़फोड़ से बॉक्स के शीशे और उपकरण हुए क्षतिग्रस्त, सूचना मिलने पर बाटोदा एसएचओ विवेक हरसाना पहुंचे मौके पर, पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर 18 से 20 लोगों खिलाफ मामला किया दर्ज।