कुशलपुरा सरपंच हुकुमचंद जोलिया के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।जिससे लालसोट-कोटा मेगा हाईवे करीब आधे घंटे तक जाम रहा। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार रैगर, उपाध्यक्ष भूर सिंह मीणा, किसान नेता कानजी, प्रशान्त वर्मा, महेंद्र कंवरि
भीम आर्मी के लोगों ने बताया कि विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान सरपंच हुकुमचंद जोलिया के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में संबंधित थाने में मारपीट के आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे सभी समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। सरपंच से मारपीट के संबंध में पहले महावीर पार्क में एकत्रित हुए इसके बाद रैली के रूप में मुख्य बाजार में होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।