राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं व विभिन्न मांगों को लेकर छात्रसंघ के सदस्यों ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी। कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गुर्जर के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कॉलेज में फैली अव्यवस्थाओं और अन्य समस्याओं से छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का आभाव है।
जिनका समाधान किया जाना चाहिए। अगर सात दिन में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलन किया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री सोनू गुर्जर प्रांत सह संयोजक अरविंद सैनी, छात्रसंघ अध्यक्ष विकास धाभाई, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मीनल वर्मा, छात्रसंच उपाध्यक्ष अनीता सैनी, छात्रसंच महासचिव पदम वर्मा, जल सिंह बाससरोटा, महेंद्र वर्मा, धर्मवीर गुर्जर, करताराम मीणा अमर सिंह, सुखराम सैनी सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा किडनी में गांठ (PCKD), पथरी (Kidney stone and Gall bladder Stone), पाइल्स, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, गेहूं से एलर्जी (Wheat Allergy), एलर्जी (धूल मिट्टी, मौसम परिवर्तन), डायबिटीज, थायराइड प्रोस्टेट(BPH), माइग्रेन, पुरुषों से संबंधित रोग, महिलाओं से संबंधित रोग, त्वचा से संबंधित रोग एवं अन्य सभी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:-
दिनांक:- 05 फरवरी 2023
प्रातः- 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान:- राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया +91 9602059872