संनिर्माण मजदूर यूनियन एटक के द्वारा आज मंगलवार को मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बजरिया स्थित श्रम विभाग पर मजदूर युनियन के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण रैगर के नेतृत्व में धरना देकर श्रम मंत्री के नाम सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीयन करने, श्रमिक डायरियों का नवीनीकरण, श्रमिकों की मृत्यु की सहायता राशि मजदूर के परिजनों को जल्द से जल्द दी जाने की मांग, शुभशक्ति योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण कर राशि दी जाने, गतवर्ष निर्माण श्रमिकों की जांच में प्रशासन द्वारा कृषक घोषित हुए श्रमिकों के आवेदनों को पुनः बहाल, केंद्रीय श्रमिक संगठनों की घोषणा प्रमाण पत्र के आधार पर श्रमिकों का पंजीयन एवं लाभ, निर्माण श्रमिकों के लिए विश्राम गृह, श्रम विभाग में रिक्त पदों को और सभी छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति दी जाए आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया।
धरने को रामगोपाल गुणसरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर ओम प्रकाश वर्मा, शबनम, ओम प्रकाश सैनी, कालूराम मीणा, छोटू लाल बैरवा, मुकेश बैरवा, निशा बानो, अनीता देवी, दुर्गा लाल बैरवा, रामकेश बैरवा, अब्दुल वहीद, शंभू लाल बेरवा, सलमा बानो, भागचंद मीणा, सायरा बानो, मंजू देवी आदि धरने में शामिल हुए।