जिला मुख्यालय पर कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा
जिला मुख्यालय पर तेज सर्दी का सितम जारी, आसमान में छाया है घना कोहरा, आज छाया इस सीजन का सर्वाधिक कोहरा, विजिबिलिटी दर रही मात्र 10 मीटर, राहगीरों और वाहन चालकों को हो रही काफी परेशानी, सर्द हवाओं के चलते घरों में कैद हुए लोग, ठंड से बचने के लिए सुबह से ही चाय की दुकानों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अलाव जलाकर बैठे लोग, तेज सर्दी और कोहरे के चलते जनजीवन हुआ प्रभावित।