मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2017-18 के बजट अभिभाषण में राजस्थान में ई-मित्र व छोटे व्यापारियों को 10 हजार टेबलेट/पाॅश मशीन के माध्यम से डिजिटल भुगतान की दिषा में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सवाई माधोपुर उपनिदेशक प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति सवाई माधोपुर में भामाशाह किट का वितरण किया गया।
उक्त किट द्वारा ई-मित्र व मर्चेंट बिल जमा व नकद हस्तान्तरण कर सकते हैं। डिजिटल किट के माध्यम से लाईट, पानी के बिल जमा किए जाने के साथ नरेगा व पैंशन का कैश भुगतान भी किया जा सकता है। इसी सन्दर्भ में ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर ई-मित्र प्लस मशीने भी लगाई जा रही है ताकि आमजन डिजिटल रूप से अपने नजदीकि अटल सेवा केन्द्रों पर ई-मित्र संबंधी सेवा का लाभ ले सके।