जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आमजन को राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अन्तर्गत संचालित रसोईयों में ग्राहकों को ससम्मान बैठाकर गुणवत्तपूर्ण स्वादिष्ट श्री अन्न युक्त भोजन, पेयजल, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, राजकीय कार्यालयों में समय पर कार्मिकों की उपस्थिति एवं परिवादियों की समय पर जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं के निराकरण कर राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने सभी कार्यालयों में कार्मिकों के कार्यों का निर्धारण कर कार्मिकों की कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी उनके विभाग से संबंधित कार्यों एवं योजनाओं का संक्षिप्त नोट तैयार कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालयों को भिजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों का फील्ड में जाकर निरीक्षण कर पानी की चोरी तथा अवैध कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अधिकतम लोगों तक नल से जल पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने किसानों को सुचारू रूप से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल व्यवस्था की तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए।
परिवादियों की समस्याओं का करें त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण:-
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों की पालना सुनिश्चित कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई कर परिवादों का निस्तारण अपने स्तर पर ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि परिवादी को अपनी परेशानी लेकर उच्च स्तर पर नहीं जाना पड़े।
उन्होंने संपर्क पोर्टल, जिला कलेक्टर के मोबाइल नंबर पर आने वाले परिवादों, समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली शिकायतों तथा प्रतिदिन प्राप्त होने वाले परिवादों का पूर्ण संतुष्टि के साथ त्वरित निस्तारण कर दैनिक रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी विभागों में जनसुनवाई का समय सुनिश्चित कर परिवादियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए है।
जिला स्तरीय अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों, अस्पतालों, श्री अन्नपूर्णा रसोई सहित अन्य राजकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण कर सफाई पर विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, एसडीएम अनिल चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग सतीश अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियन्ता धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।