लोकसभा चुनाव 2024 में शत – प्रतिशत मतदान करवाने एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो, इस हेतु पात्र वंचित मतदाता 25 मार्च तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. खुशाल यादव ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाए।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता 25 मार्च, 2024 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। मतदाता वोटर लिस्ट में घर बैठे अपना नाम वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से जांच कर सकता हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा 4 अप्रैल को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पात्र मतदाता 25 मार्च तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट व मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 अथवा फॉर्म 8 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6। के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल हो कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं।