राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता के निर्देशानुसार जिला प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वावधान में पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा एवं मुकेश शर्मा द्वारा खुले आसमान के नीचे रह रहे बेसहारा व्यक्तियों को रेन बसेरों व आश्रय स्थलों में दाखिल कराने एवं समस्त मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करवाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशन में ऐसे व्यक्ति जो खुले आसमान के नीचे इस कड़ाके की ठंड में रात बिताने के लिए मजबूर है।
उन्हें जागरूक व समझाकर आश्रय स्थल और रैन बसेरों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। जिससे वह भी आराम पूर्वक सर्द रात बिता सके। पीएलवी द्वारा आज नववर्ष के दिन रविवार को सवाई माधोपुर शहर, सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में खुले आसमान के नीचे एवं सड़क व फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को समझाइश कर आश्रय स्थलों में प्रवेश दिलाया गया। जिसमें 26 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक 108 बेसहारा, निर्धन व असहाय महिला पुरुषों को प्रवेश दिलाया गया। पीएलवी ने बताया कि यह अभियान 31 जनवरी 2023 तक चलेगा जिसमें ऐसे जरूरतमंद लोगों को आश्रय स्थल और रेन बसेरों में प्रवेश दिलाया जाएगा।