द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर शिवाड़ में श्रावण महोत्सव के चौथे सोमवार को भोले बाबा के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिर के मुख्य रास्ते वाहनों व श्रद्धालुओं की भीड़ से अटे नजर आए। मंदिर क्षेत्र भक्तों के हर हर महादेव बम बम भोले महामृत्युंजय पूजा पाठ ओम नमः शिवाय मंत्र उच्चारण के साथ गुंजायमान रहा। वहीं मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंगो का भक्त जलाभिषेक, बिल्वपत्र प्रसाद चढ़ाकर पूजा-पाठ अर्चना करते नजर आए।
ट्रस्ट व्यवस्थापक रामराय चौधरी ने बताया कि भोले बाबा के दर्शन पूजा अर्चना कर घुश्मेश्वर गार्डन में घूमकर 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ मां दुर्गा लक्ष्मी कृष्ण लीला गुफा के दर्शन कर आनंद उठाकर पेड़ की छाया में बैठकर महिलाएं बच्चियां व्रत खोल ते नजर आए। इस अवसर पर घुशमेश्वर मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, लोकेंद्र सिंह, लल्लू लाल महावर, बेनी माधव शर्मा, राम सहाय गुर्जर, प्रमोद शर्मा सहित अनेक सदस्य ने आने वाले गणमान्य नागरिकों का माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। पुजारी मोहन लाल पाराशर, शशि कुमार पाराशर ने बताया कि भोले बाबा के गृभ ग्रह सहित मंदिर में परिसर में स्थापित शिवलिंग ओ की मन को मोहने वाली फूल बंगला झांकी सजाई गई जिससे श्रद्धालुओं देखकर खुश होकर मोबाइल के साथ सेल्फी लेते नजर आए।