जिले में पुलिस बेड़े में हुए बड़े फेरबदल के बाद गत गुरुवार को एसपी राजेश सिंह ने एक आदेश जारी कर मलारना डूंगर थाने की कमान पुलिस निरीक्षक धनराज मीणा को सौंपी है। इससे पूर्व धनराज मीणा गंगापुर सिटी में थानाधिकारी के पद पर तैनात थे।
पिछले तीन माह में मीना मलारना डूंगर थाने के चौथे थानाधिकारी होंगे। इससे पहले राकेश यादव सब इंस्पेक्टर 14 अक्टूबर 2020 से 14 जून 2021 तक थानाधिकारी के पद रहे। इसके बाद 17 जून को दिग्विजय सिंह को थाने की कमान सौंपी लेकिन 8 दिन बाद ही 24 जून को उनका तबादला हो गया।
इसके चलते 20 जून तक एएसआई प्रकाश चंद ने थानाधिकारी का कार्यभार संभाला। 21 जुलाई को राजेंद्र गिरी को मलारना डूंगर थाने का थानाधिकारी बनाया गया। 14 सितंबर को इनका का भी तबादला कर दिया गया।
इसके बाद 13 सितंबर को टीनू सोगरवाल को मलारना डूंगर थाने की कमान सौंपी, लेकिन 31 अक्टूबर को एसपी राजेश सिंह ने एक आदेश जारी कर टीनू सोगरवाल का भी तबादला कर दिया गया और उनकी जगह धनराज मीणा को थाने की कमान सौंपी।