खिरनी-जोलंदा रोड़ पर इन दिनों ढील नहर के व्यर्थ बह रहे पानी से राहगीरों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ढील नहर का पानी माईनर से होकर गांव के रास्ते से खिरनी गुर्जर बस स्टैंड से जोलंदा की ओर जा रही रोड़ से आ रहा है जोलंदा रोड़ के दोनों ओर पानी के निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई नहीं होने से नाले कचरे व मिट्टी से भरे हुए है।
जिससे नहर का पानी नालियों से ओवर फ्लो होकर पूरी रोड़ में फैल रहा है। ऐसे में गुर्जर बस स्टैंड पर पैदल आने जाने वाले मजदूरों सहित सभी राहगीरों को नहर के ठण्डे पानी में से आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग अधिकारियों से व्यर्थ बह रहे ढील नहर के पानी को रूकवाने की मांग की है।