ढील बांध की नहर निर्माण का मामला, ग्रामीणों ने की घटिया निर्माण की शिकायत
ढील बांध की नहर निर्माण का मामला, ग्रामीणों ने की घटिया निर्माण की शिकायत, हाल ही में पूरा हुआ 43 किमी नहर का निर्माण कार्य, 21 करोड़ 68 लाख की बनाई गई थी नहर, ग्रामीणों ने बागडोली से पिपलवाड़ा और ढोला से बांध तक नहर निर्माण न करने की है शिकायत, दरारें आने व पुलिया निर्माण में लापरवाही का उठाया है मुद्दा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा ने की जांच की मांग, रामअवतार मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जांच कमेटी गठित करने की रखी है मांग।