
डायलिसिस यूनिट का किया निरीक्षण
जिला अस्पताल में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संचालित डायलिसिस यूनिट का कॉर्डिनेटर विश्वेंद्र ने निरिक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एक विज्ञप्ति में कॉर्डिनेटर विश्वेंद्र ने बताया कि जिला अस्पताल में डायलिसिस कोलकाता लिमिटेड द्वारा संचालित यूनिट में प्रतिदिन 10 से 15 मरीजों की नि:शुल्क डायलिसिस की जाती है।

उन्होंने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड एंव बीपीएल के मरीजों की नि:शुल्क डायलिसिस की जाती है, जिला अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट से जिले के डायलिसिस करवाने वाले मरीजों की नि:शुल्क सुविधा मिल रही है, डायलिसिस यूनिट स्टॉफ द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, निरीक्षण के दौरान कॉर्डिनेटर विश्वेंद्र ने डायलिसिस यूनिट के स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिए।