जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस रोड़ पर शनि महाराज मन्दिर के सामने बालाजी विहार कॉलोनी में इन दिनों लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है। काॅलोनी के निवासी गिरीश पांचाल ने बताया कि काॅलोनी में सड़कों का अभाव है। ऐसे में बरसात के कारण काॅलोनी में रास्ते बुरी तरह खराब हो चुके हैं। रास्तों पर बड़े – बड़े गड्ढे हो गये हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ। वहीं रूडिप द्वारा बनाई गई सीवरेज लाइन ने कोड में खाज पैदा होने वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है। कॉलोनी की सीवरेज लीकेज होने से सीवरेज का पानी पूरी कॉलोनी में फैल रहा है।
गंदे पानी के तालाब में मच्छर पनप रहे हैं जिनसे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसे में लोग अपने – अपने घरों में कैद हो रहे हैं। जरूरी काम से जाने के लिए भी गंदे बदबूदार पानी में होकर जाना पड़ रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन का काॅलोनी की समस्याओं के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन से रास्तों को सही करवाने, सीवरेज सही करवाने एवं मच्छरों को रोकने के उपाय करवाने की मांग की है।