मलारना डूंगर के खिरनी गांव के बाजार में गंदगी और कीचड़ का जमावड़ा लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदारों को ही सफाई करनी पड़ रही है। बाजार में गंदगी जमा होने के कारण दुकानदारों एवं अन्य कार्यों के लिए आने वाले बच्चों और महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं गंदगी व कीचड़ से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी पिछले दस दिनों से हड़ताल पर है, जिसके कारण बाजार के हालत खराब है और बदबू का सामना करना पड़ रहा है।