सवाई माधोपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप विशेष योग्यजनों को संभल प्रदान करने की दृष्टि से संयुक्त सहायता अनुदान योजनान्तर्गत दिव्यांजनों को 20 हजार रूपये तक के कृत्रिम/सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि संयुक्त सहायता अनुदान योजना अन्तर्गत विशेष योग्यजनों के आवेदन लेने के लिए 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर पंचायत समिति परिसर/सभागार बौंली, खण्डार, चौथ का बरवाड़ा, गंगापुर सिटी, बामनवास एवं मलारना डूंगर में ब्लॉकवार आयोजित किए जाएंगे। वहीं जिला स्तर पर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।