सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर द्वारा जिले में दिव्यांगों का पंजीकरण बढ़ाने, दिव्यांगों को डिजिटल दिव्यांगता पत्र एवं यूडीआइडी कार्ड जारी कर विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आज बुधवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में दिव्यांग कल्याण शिविर का आयोजन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्य ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जारी एवं पंजीयन किए जाने के लिए चिकित्सा प्रमाण-पत्र बनवाए गए।
साथ ही दिव्यांगजनों के रोडवेज पास, विकलांग छात्रवृति, स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, उपकरण सहायता आदि आवेदन करवाकर विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 26 आवेदन स्वीकृत किए गए। मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में एक, दिव्यांग रोडवेज पास के 23, दिव्यांग रेल पास योजना के 21 एवं 18 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र स्वीकृत किए गए है।
उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को पंचायत समिति परिसर खण्डार में, 14 फरवरी को पंचायत समिति परिसर चौथ का बरवाड़ा में, 21 फरवरी को पंचायत समिति परिसर बौंली एवं 28 फरवरी को पंचायत समिति परिसर मलारना डूंगर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।