जिले में बारिश से आफत, 3 दर्जन से अधिक यात्रियों का किया रेस्क्यू
जिले में बारिश से आफत, 3 दर्जन से अधिक यात्रियों का किया रेस्क्यू, बीती रात से जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में हो रही है बारिश, बारिश के चलते कुशालीपुरा दर्रा क्षेत्र में मुख्य सड़क पर आया पानी, पानी के तेज बहाव में फंसी एक बस तथा कुछ छोटे वाहन, बारिश के पानी में यात्रियों के फंसने की सूचना पर डीएसपी नारायण तिवाड़ी पहुंचे मौके पर, सिविल डिफेंस की टीम के सदस्य भी पहुंचे मौके पर, बारिश के पानी में फंसे 3 दर्जन से अधिक यात्रीयों का किया गया है रेस्क्यू, यात्रियों को पानी के बहाव से बाहर निकाल पर पहुंचाया सुरक्षित जगह पर, जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची मौके पर, हालांकि अब पानी का बहाव भी कम होने की मिली है सूचना।