वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन शाखा सवाई माधोपुर के पदाधिकारियों द्वारा मान्यता के चुनाव को लेकर रवांजना डूंगर एवं आमली स्टेशन पर कर्मचारियों से संपर्क कर यूनियन के पक्ष में वोट देने की अपील कर कहा कि आपके सहयोग से यूनियन मजबूत होगी तो सरकार के समक्ष आपकी समस्याओं को मजबूती से रखा जा सकेगा।
यूनियन प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने एनपीएस के बारे में चर्चा के दौरान बताया कि एआईआरएफ एवं डब्ल्यू सी आर यू ने इस को हटवाने के लिए काफी संघर्ष किया है। सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन हमेशा एन पी एस की विरोधी रही है ।
रेलवे के निजीकरण व निगमीकरण पर चर्चा कर सरकार द्वारा कर्मचारी विरोधी नीतियों के बारे में बताया और एकजुट होकर इन नीतियों का विरोध कर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पक्ष में चुनाव चिन्ह लेम्प पर मोहर लगाकर एक उद्योग एक यूनियन का संकल्प किया। कर्मचारियों ने यूनियन पर विश्वास व्यक्त करते हुए एक उद्योग एक यूनियन का नारा लगाते हुए डब्ल्यू सी आर यू के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष जनाबुद्दीन, शाखा सचिव लोकेंद्र मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस दौरान शंकरलाल, रामरक्खा, शेतबन्धु, रब्बानी, देवनारायण, मुरारीलाल, हरिकेश, भरत, आशाराम, रविन्द्र जेलिया आदि उपस्थित थे।