न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाॅयज फैडरेशन ऑफ राजस्थान की जिला इकाई द्वारा प्रदेश व्यापी आन्दोलन के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर वेतन कटौती के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
संगठन के जिला आई टी प्रभारी ओम प्रकाश मीना ने बताया कि गत दिवस कैबिनेट बैठक में वेतन कटौती के एकतरफा निर्णय से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इसलिए सरकार को वेतन कटौती के निर्णय को वापिस लेना चाहिए एवं राजकोष में वृद्धि व प्रदेश कर्मचारियों के हित में राजस्थान सर्विस रूल्स (पेंशन कटौती) 2005 के स्थान पर राजस्थान सर्विस रूल्स (पेंशन) 1996 को लागु किया जाए। राजस्थान सर्विस रूल्स 1996 को लागु करने से जहां कोविड जैसी आपदा के समय में राजकोष में वृद्धि होगी, वहीं कर्मचारियों को भविष्य में सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा। इन सब को देखते हुए न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाॅयज फैडरेशन ऑफ राजस्थान प्रदेश में पश्चिम बंगाल की तरह पुरानी पेंशन योजना बहाल करने एवं कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह वेतन कटौती के आदेश को निरस्त करने की मांग करता है। इस दौरान ओम प्रकाश बनोटा, नरेश सोतोली सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।