पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय कोटा के तत्वावधान में बैंक की सीएसआर गतिविधि के तहत सोमवार को सवाई माधोपुर रणथम्भौर रोड़ पर कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीआरओ सुरेश चंद्र गुप्ता, वकील संजय बोहरा, मुकेश सिंघल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा से पधारे पीएनबी के सहायक महाप्रबंधक नरेश कुमार गर्ग ने की। इस मौकेे पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रेम सिंह बघेला एवं शाखा प्रमुख दारा सिंह गुर्जर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीएमएचओ एवं पीआरओ बताया कि ने कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता एवं सतर्कता की आवश्यकता है। दो गज की दूरी का पालन करना, घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, बार-बार हाथ धोेने के संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम में लोगों को मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण किया गया।
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर जरूरतमंद लोगो को सीएसआर के तहत मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण किया जा रहा है ताकि कोरोना से बचा जा सके। इस मौके पर वक्ताओं ने कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने तथा लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दिया।