श्रीविजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 17 दिसम्बर को गरीब असहाय झुग्गी-झोपड़ी वाले फुटपाथ वाले विधवा व विकलांग लोगों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें 800 कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा एवं अतिथि के रूप में मानटाउन थानाधिकारी महेंद्र शर्मा एवं एएसआई जगदीश उपस्थित रहे।
अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने की। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भगवान सहाय चौधरी, मंत्री नाथूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, ट्रस्टी गण जगदीश, कल्याणमल कांवरिया, रघुनंदन मथुरिया, बल्लभ गौतम, महावीर प्रसाद मित्तल, बनवारी लाल नामा, निरंजन सिंघल, विनोद गर्ग आदि उपस्थित रहे।