बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान के तहत रणथंभौर नेशनल पार्क परिक्षेत्र के आरओपीटी रेंज में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिक्रमा मार्ग में जाने वाले श्रद्धालुओं को कपड़े के कैरी बैग वितरित कर पॉलीथिन कैरी बैग का बहिष्कार करने की अपील की।
साथ ही प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक भी किया। इस अवसर पर वन विभाग के जोगीमहल नाका फोरेस्टर रामसिया बैरवा, काली, खेमसिंह व संस्था के सदस्य बल्लू गणेश मंदिर, सुनील जोरवाल हिम्मतपुरा, अरविंद कुमार बैरवा, सुरेंद्र हिंगोनी, दिलखुश सैनी कुतलपुरा, विनोद मीना पिपलवाड़ा, दिलखुश मीना व रूपसिंह मीणा आदि मौजूद रहे।