शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर की ओर से कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए राज्य सरकार के आदेशों की पालना में प्रदेश में सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। संस्था पर प्रतिदिन 150-200 के बीच में प्रतिदिन मरीज दिखाने आते है। अधिकतर मरीज बिना मास्क के ही संस्था के अन्दर प्रवेश करते है। इस कारण आज चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. सन्दीप शर्मा एवं पब्लिक हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा द्वारा नयी मुहिम चलाकर बगैर मास्क के आने वाले मरीजों को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये एवं आगामी दिनो में भी मास्क वितरित किये जांएगे।
शहरी क्षेत्र की समस्त आशा सहयोगिनियों जो घर-घर का सर्वे इनके द्वारा किया जा रहा है संस्थान द्वारा इनको भी मास्क, सेनेटाईजर एवं साबुन वितरित किये जाएंगे। इसके बचाव एवं सुरक्षा के बारे में अवगत कराया जाएगा। वर्तमान में शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में आशा सहयोगिनी एवं सोनप्रकाश गौतम मेल नर्स, बुद्धिप्रकाश बैरवा मेल नर्स, अरविन्द कुमार गुप्ता मेल नर्स-ाा, पदमा कुमारी एलएचवी, एवं मिथलेश गुप्ता एएनएम का दल बनाकर आशा सहयोगिनियों के साथ मिलकर घर-घर का सर्वे किया जा रहा है। संस्थान द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार रेपिड टीम द्वारा बाहर से आये हुए व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जिससे कि अन्य जिलों में कोरोना के मरीजों के बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए शहरी क्षेत्र में कोरोना के कहर को रोका जा सके।