जिला प्रशासन एवं नगर परिषद सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आज गुरूवार को शहर के अलग-अलग स्थानों छीतर चौराहा, नीम चौकी, दण्डवीर बालाजी, खण्डार बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी सहित अन्य स्थानों पर आमजन को पोस्टर एवं फेस मास्क वितरित किये। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बतयाा कि जागरूकता अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मी एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
साथ ही अभियान के तहत कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, वैवाहिक स्थल आदि के विरूद्ध कार्रवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जा रहा है। इसके तहत टीम द्वारा 4 चालान काटकर 500 रूपये जुर्माना वसूला गया।