जिला कलेक्टर ने जिले में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव प्रयास किए है। यूरिया एवं अन्य खाद की निरंतर आपूर्ति हो रही है। खाद वितरण में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस संबंध में कलेक्टर ने खाद वितरकों एवं डीलरों को आवश्यक निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने वितरकों को निर्देशित किया है कि खाद प्राप्त होने की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन पर अवश्य दें तथा खाद का वितरण पुलिस की उपस्थिति में करें। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिए है कि खाद वितरण के समय कृषि अधिकारी/कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित हो।
किसी कारण से कृषि पर्यवेक्षक/कृषि अधिकारी उपस्थित नहीं हो तो पटवारी/गिरदावर/ प्रधानाचार्य या पुलिस के एएसआई की उपस्थिति में खाद का वितरण किया जाए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि निर्देशों के अनुसार एक आधार कार्ड पर दो बेग से अधिक खाद नहीं दिया जाए।
उन्होंने खाद डीलर को प्रतिदिन दुकान के डिस्प्ले बोर्ड पर उपलब्ध स्टाॅक का विवरण आवश्यक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए।