म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन एवं यथार्थ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना वायरस की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए कारगर होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का आज रविवार को वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ अधिवक्ता अजय शेखर देव सहित संस्था के सदस्यों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर के दौरान 90 लोगों को आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित दवाएं दी गयी। डॉ. उत्तम सिंह आमेरा ने बताया की कोरोना महामारी किस दौर में मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता का बढ़ना अति आवश्यक है, और इसको बढाने के लिए मनुष्यों को व्यायामके साथ साथ दवाओं का सेवन भी करना चाहिए। उन्होंने आमजन से सरकार द्वारा जारी की गयी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है।
इस अवसर पर आयोजक मण्डल के सदस्य कपिल देव महावर, अनेन्द्र सिंह आमेरा, विमल सैनी, विनोद सैनी, शकील मंसूरी, पी. नागर, सुनील नागर, राहुल सैनी, रमाकांत वर्मा, संदीप सैन, दिनेश जायसवाल, सुनील मालिया, कमलेश पहाड़िया, शैलेन्द्र महावर, रमेश चंद्र पुर्विया, हेमंत सामरिया, सोनू धाकड़ और राकेश धाकड़ सहित अन्य उपस्तिथ रहे।