ग्रामीण शिक्षा केंद्र द्वारा आज मंगलवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में रेलवे पुलिया के नीचे निवास करने वाले बावरी समुदाय, बंबोरी में निवास करने वाले बागरिया समुदाय एवं मानटाउन क्षेत्र में निवास करने वाले डोली समुदाय के 203 परिवारों को राशन सामग्री के किट वितरित किए।
संस्था सचिव राधेश्याम सैन ने बताया कि संस्था 11 जून से राशन सामग्री वितरण कर रही है। संस्था अब तक जिले के खंडार और सवाई माधोपुर ब्लॉक के गांवों में मोग्या, लुहार, हरिजन, कीर, भोपा, कालबेलिया, बागरिया, बंजारा व बावरी समुदाय के कुल 1000 परिवारों को राशन सामग्री के किट बांट चुकी है। किट वितरण कार्य में संस्था की टीम के सदस्य जाबिद खान, सुरेश चंद, चंद्रमोहन, ओम प्रकाश व मानसिंह सिर्रा ने भी सहयोग किया।