शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर के समस्त अधिकारियों, व कर्मचारियों को आयुष मंत्रालय भारत सरकार की एडवायजरी के अनुसार यूनानी चिकित्सा विभाग के यूनानी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. शमीम अहमद द्वारा यूनानी इम्यूनिटी बूस्टर डोज एवं यूनानी जोशांदा औषधि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिसमें चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. सन्दीप शर्मा, हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा, जितेन्द्र साहू एसीडीईओए लैब टेक्नीशियन हरसहाय जगरिया, मेल नर्स-2 अरविन्द कुमार गुप्ता, वेदप्रकाश शर्मा, सपोर्ट स्टाॅफ पुखराज प्रजापत, आईएचएमएस ऑपरेटर को यूनानी इम्यूनिटी बूस्टर डोज एवं यूनानी जोशांदा औषधि का वितरण किया गया।
यूनानी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं जिला समन्वयक सवाई माधोपुर डाॅ. शमीम अहमद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए यूनानी इम्यूनिटी बूस्टर डोज औषधि लाभकारी है इसका सेवन करने के तरीके भी बताये गये।