कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
अन्य राज्य से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सख्त जिला प्रशासन, रेलवे स्टेशन पहुंचे जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन, एसपी सुधीर चौधरी, नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव और एसडीएम कपिल शर्मा भी है मौजूद, स्टेशन पहुंचकर शिवलाल मीणा स्टेशन अधीक्षक से लिया फीडबैक, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट है जरूरी, रिपोर्ट नहीं होने पर संस्थागत क्वारंटाइन का है प्रावधान, कलेक्टर ने किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के दिए है निर्देश, कलेक्टर व एसपी ने मुख्य बाजार का भी किया निरीक्षण, कोरोना गाइडलाइन के नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानों को सीज करने की दी है चेतावनी।