जिला मुख्यालय पर आज मंगलवार को दशहरा मैदान स्थित स्टेप बाई स्टेप इंग्लिश स्कूल में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, आयुक्त नवीन भारद्वाज एवं अधिकारी पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनकीं पढ़ाई के बारे में जाना। उन्होंने बच्चों के द्वारा वेस्ट प्लास्टिक बोटल्स को रियूज कर शानदार क्राफ्ट बनाने के लिए शाबासी दी। तत्पश्चात जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन मे बच्चों से सवाई माधोपुर के बारे में जानकारी ली व उन्हे भारतीय सेना के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को अपने मकसद” बदलेगा सवाई माधोपुर” अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छ रहने व स्वच्छता बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को अपने दोस्तों माता-पिता व अपने से जुड़े हर व्यक्ति को सफाई रखने हेतु प्रेरित करने को व नहीं मानने वाले लोगों की शिकायत उन तक पहुंचाने के लिए कहा।
इसी कड़ी में नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज ने भी बच्चों को सफाई का महत्व बताया व बच्चों को उनकी तीक्ष्ण बुद्धि के लिए शाबासी भी दी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर, नगरपरिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बच्चों को स्वच्छ रहने एवं अपने चारों ओर स्वच्छता रखने के लिए बच्चों व विद्यालय स्टाफ को शपथ दिलवाई। उन्होंने इसके लिए अपने घर से 10 कदम तक साफ-सफाई करने व कम से कम पांच लोगों को इस हेतु प्रेरित के लिए बच्चों को बोला। उन्होंने बच्चों को अपने क्रियेटीव आइडिया के माध्यम से प्लास्टिक का रियूज करने की सलाह भी दी। इस अवसर पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था निदेशक अरविंद कुमार सिंहल, संरक्षक रामगोपाल सिंहल, संस्था प्रधान संध्या सिंहल और समस्त स्टाफ ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।