सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किये, मार्च पास्ट परेड निकाली
राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर आज रविवार को जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिये किये कार्यों को याद किया गया और उनके आदर्शों पर चल कर देश को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कार्मिकों एवं अधिकारियों को देश की एकता, अखंडता के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की शपथ दिलाई।
इसी प्रकार अन्य कार्यालयों, उपखंड कार्यालयों में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकता दिवस पर शपथ ली। एकता दिवस के अवसर पर पुलिस बल द्वारा कलेक्ट्रेट से मार्च पास्ट परेड निकाली गई।
परेड को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया ने रवाना किया। परेड में राजस्थान पुलिस, आरएसी के अधिकारी और जवान शामिल रहे। इससे पूर्व जिले में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय एकता की शपथ के कार्यक्रम हुए।
सभी विभागों में कार्मिकों ने एकता शपथ ग्रहण की। कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर राजेन्द्र किशन, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी सहित कार्मिकों ने उपस्थित रहकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए शपथ ली।
इस अवसर पर लौहपुरूष सरदार पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।