जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्यामपुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय के बालकों का शैक्षिक स्तर जांचा।
कलेक्टर ने विद्यालय में पानी की टंकी से पानी टपकने, शौचालय में साफ सफाई नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाचार्य को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय में कक्षा दस के बालकों को अतिरिक्त कक्षा शिक्षण के माध्यम से अध्ययन करवाने का अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गणित के छोटे छोटे फामूले पूछे, जिन्हें बालक नहीं बता पाए। इसी प्रकार अन्य सवालों के जवाब भी बच्चे नहीं दे पाए। शैक्षणिक स्तर कमजोर मिलने पर इसे सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय के शौचालयों की साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था अच्छे से करने के निर्देश दिए। बालकों एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए कलेक्टर डॉ. सिंह ने बच्चों को साफ-सफाई, अनुशासन, नियमित पढ़ाई की सीख दी। शिक्षकों से बच्चों को संस्कारवान बनाने तथा व्यसनों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने प्रधानाचार्य व शिक्षकों से संवाद करते हुए पुस्तकालय को समृद्ध बनाने तथा बालकों को महापुरूषों के आदर्श, जीवन दर्शन एवं महात्मा गांधी के आदर्शों से रूबरू कराने के लिए प्रेरित किया।