जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर आकस्मिक निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने रोजगार कार्यालय के पास सार्वजनिक शौचालय की नियमित रूप से साफ सफाई करवाने, खाली पड़े स्थान पर पार्क स्थापित करवाने, जीपीएफ कार्यालय के सामने स्थित पार्क को लॉन लागकर व फूल वाले पौधों लगाकर हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के बाहर स्थित पुराने शौचालयों की मरम्मत के करवाने निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय को जलापूर्ति करने वाले पम्प हाउस के आस-पास साफ-सफाई एवं मरम्मत आदि कार्य करवाने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे पड़े कचरे को उठवाकर साफ-सफाई करवाने, कलेक्ट्रेट सभागार के नीचे स्थित रैम्प के पास की जगह पर साफ-सफाई करवाने, वाहनों के लिए जगह छोड़कर फैन्सिंग करवाने। वहीं मानटाउन स्कूल की बाउण्ड्री से लगते कलेक्ट्रेट परिसर में पड़े मलबे को उठवाने सहित परिसर में साफ-सफाई कर जहां आवश्यक हो वहां मरम्मत कार्य करवाकर परिसर को साफ-सुथरा व हरा भरा बनाने के निर्देश जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए।
नगर विकास न्यास का किया निरीक्षण:- जिला कलेक्टर ने कार्यालय नगर विकास न्यास सवाई माधोपुर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर विकास न्यास से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए न्यास की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए न्यास क्षेत्र में स्थित न्यास स्वामित्व की भूमियों को प्रतिमाह ई-ऑक्शन के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से संबंधित समस्त कार्यों का ऑनलाइन व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने न्यास क्षेत्राधिकार में स्थित स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए सूचीबद्ध करने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने नगर परिषद एवं न्यास क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक पार्को एवं चौराहों के सौन्दर्यकरण के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, समितियों द्वारा गोद लेने हेतु प्रोत्साहित करने की बात कहीं। उन्होंने शहरी नरेगा के माध्यम से राजकीय कार्यालयों की बाहरी दीवारों पर रंग-रोगन करवाने के निर्देश भी प्रदान किए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।