जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्नातकोत्तर शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
जिला कलेक्टर ओला ने महाविद्यालय में पुस्तकालय व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था के लिये लगने वाले कालांश एवं छात्र-छात्राओं के लिये उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ संवाद करते हुए सभी व्यवस्थाएं माकूल करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से मिलकर महाविद्यालय को आदर्श बनाने की बात कही। इसके लिये उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापकों को भी प्रेरित किया।
इस दौरान कलेक्टर ने महाविद्यालय के कक्षा-कक्षों में सफाई व्यवस्था दुरस्त नहीं होने पर संबंधित को सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में सवाल-जवाब भी किये।