शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों में भी करे पारंगत
विद्यार्थियों को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से करें शिक्षा प्रदान
जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने आज बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कर उनके अध्ययन, खेलकूद गतिविधियों एवं कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षक अभिषेक मीना को नियमित रूप से विद्यार्थियों को कम्प्यूटर विज्ञान की कक्षाएं लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्यालय द्वारा इस वित्तीय वर्ष में क्रय की गई खेल सामग्री के बारे में भी शारीरिक शिक्षक मूलचन्द सैनी से चर्चा कर विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों में भी पारंगत करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिरनी में भी स्मार्ट बोर्ड के बारे में कम्प्यूटर अनुदेशक महावीर चौधरी से जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए है। उन्होंने गत वित्तीय वर्षो में क्रय की गई खेल सामग्री सहित इस वित्तीय वर्ष में क्रय की गई खेल सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थिया को खेल सामग्री देकर उन्हें खेलकूद गतिविधियों में पारंगत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहतेड़ में कम्प्यूटर लैब के बारे में शिक्षक उस्मान से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पुस्तकालय में व्यवस्थित पुस्तकें देखकर पुस्तकालय अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल की प्रशंसा की।