जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के रवांजना चौड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और वहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने आवश्यक दवाओं की सुनिश्चितताए निर्धारित संख्या में नि:शुल्क जांच सुविधा व अन्य चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था को देखा और वहां उपलब्ध उपस्थिति पंजिका की जांच के आदेश तहसीलदार मनीराम खीचड़ को दिए। उन्होंने एएनएम को निर्धारित गणवेश में उपस्थित रहने के निर्देश दिए और वहां उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। उन्होंने दवाओं को नामक्रम के हिसाब से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लैब तकनीशियन से की गई जांचों की जानकारी ली तथा मौसमी बीमारियों को देखते हुए ओपीडी के निर्धारित दस प्रतिशत संख्या में खून की जांच के लिए स्लाईड लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीपीपी मोड पर संचालित इस स्वास्थ्य केन्द्र को दूसरे भवन में स्थानांतरित करने के बारे में जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर तहसीलदार मनीराम खींचड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।