जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, रवांजना चौड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से संवाद कर उनका शैक्षणिक स्तर जांचा। साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने नलों से पानी लीक होते देख इन्हें तुरंत सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवजी लाल बैरवा को बरसात का पानी भरने वाले स्थानों पर मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए जिससे वहां कीचड़ न हो। उन्होंने छत की सफाई करवाने, विद्यालय में पौधरोपण करवाने और परिसर की फेंसिंग करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मिड-डे मील की व्यवस्था को देखा और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने टीचर बन ली बच्चों की क्लास:- कलेक्टर डॉ. सिंह 12वीं कक्षा में गए और वहां विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। हिंदी साहित्य की कक्षा चल रही थी तो वे अपने अंदर के शिक्षक को नहीं रोक पाए तथा टीचर बनकर उनकी कक्षा ली। उन्होंने बच्चों से बोर्ड पर भौगोलिक, संन्यासी, प्राकृतिक जिजीविषा, संस्कृति आदि शब्द लिखवाए और बच्चों के अधिकतर शब्द सही लिखने पर उन्हें शाबाशि दी उन्होंने कुछ अंग्रेज़ी के शब्द भी लिखवाए और सही नहीं लिखने पर बच्चों को रोजाना दो नए शब्द याद करने को कहा। उन्होंने बच्चों को नाखून काटने, बाल छोटे रखने, झूठ न बोलने और बड़ों का सम्मान करने की सीख दी।
इस अवसर पर तहसीलदार मनीराम खींचड और सरपंच कमलेश माली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।